google-site-verification=V7DUfmptFdKQ7u3NX46Pf1mdZXw3czed11LESXXzpyo Let's come we all learn and read in English and in hindi आओ , हम सब पढ़ें पढ़ाएं Skip to main content

Featured

What is the right in the Indian constitution? Or what is a fundamental right? भारतीय संविधान में अधिकार क्या है ? या मौलिक अधिकार क्या है ?

  भारतीय संविधान में अधिकार क्या है   ? या मौलिक अधिकार क्या है ?   दोस्तों आज के युग में हम सबको मालूम होना चाहिए की हमारे अधिकार क्या है , और उनका हम किन किन बातो के लिए उपयोग कर सकते है | जैसा की आप सब जानते है आज कल कितने फ्रॉड और लोगो पर अत्याचार होते है पर फिर भी लोग उनकी शिकायत दर्ज नही करवाते क्यूंकि उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी ही नहीं होती | आज हम अपने अधिकारों के बारे में जानेगे |   अधिकारों की संख्या आप जानते है की हमारा संविधान हमें छ: मौलिक आधार देता है , हम सबको इन अधिकारों का सही ज्ञान होना चाहिए , तो चलिए हम एक – एक करके अपने अधिकारों के बारे में जानते है |     https://www.edukaj.in/2023/02/what-is-earthquake.html 1.    समानता का अधिकार जैसा की नाम से ही पता चल रहा है समानता का अधिकार मतलब कानून की नजर में चाहे व्यक्ति किसी भी पद पर या उसका कोई भी दर्जा हो कानून की नजर में एक आम व्यक्ति और एक पदाधिकारी व्यक्ति की स्थिति समान होगी | इसे कानून का राज भी कहा जाता है जिसका अर्थ हे कोई भी व्यक्ति कानून से उपर नही है | सरकारी नौकरियों पर भी यही स

Let's come we all learn and read in English and in hindi आओ , हम सब पढ़ें पढ़ाएं



Let's come we all learn and read


The success of democracy lies in the educated people :-

India is sovereign of all, democratic republic. In the conditions necessary for the success of democracy, the first condition that the people of a country should be educated, for democracy has the inherent powers of its people. A country which is not educated is like an India with weak foundations. Just as a building with weak foundations is not durable, so can a democracy where the people are not fully educated not succeed.
The importance of education in the present times has increased very much. An illiterate person can neither get any job nor can he start any type of business. For want of education, he dies of unemployment and suffers the curse of poverty all his life. The illiterate man himself suffers from temptations and at the same time does not see his own child properly. Due to this the number of illiterate people is increasing.


Efforts by government and social institutions :-


The literate or educated person is not only conscious of his own rights and duties but also consciously using his voting - rights in elections and then selects the right representatives, whose policies are based on which the country moves forward. India is considered to be the largest democratic country in the world, but it is a matter of great regret that nowhere except one or two states has been able to achieve independence. Ironically, the percentage of literacy in many states of India is very low, which is a stigma in the name of Indian democracy.
               Over the years, many social workers and government have been drawn to the problem and literacy campaigns have taken a new turn. Many schools have also inspired students in this direction and schools and colleges have started a series of jobs aimed at "each one teach one" that is, to educate each person.



Adult education:-

These days, along with adult education, there are children who are being educated who are unable to attend schools regularly. Evening schools and educational centres have been provided for those who have given up reading due to want of poverty or resources. Many educational institutions and social institutions are taking the lead in this system.
Schools and colleges and university students are also involved in this work. The directorate of education has also encouraged such classes and schools are being directed towards' literacy drive '. Also, text books for illiterate adults are distributed free by the directorate of adult education.


Literacy expedition:-

Literacy drive is the most sacred task in which every youth should contribute. Every young man and woman should voluntarily show interest in this job and encourage their friends to participate in it. Every educated young man and woman should be sympathetic to the miserable condition of unfortunate children who had not had the opportunity to enter schools either because of poverty and deprivation. Children cursed with poverty lack innate talent. Yes, his talent does not have the opportunity to flourish and thrive. Just as one lamp lights up another, if an educated man takes the responsibility of teaching only one illiterates, then illiteracy in India can be eradicated in no time. It is the duty of all of us to undertake the task of eradicating illiteracy from India by providing all possible help to the literacy campaign and remove this stigma forever.







आओ , हम सब पढ़ें पढ़ाएं



शिक्षित निवासियों में ही लोकतन्त्र की सफलता निहित:-

भारत सर्वप्रभुतासंपन्न , लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। प्रजातंत्र या लोकतन्त्र की सफलता की आवश्यक शर्तो में सर्वप्रथम शर्त यह है कि देश के निवासी शिक्षित हो, क्योंकि प्रजातंत्र में वास्तविक शक्तियां उसकी जनता में ही निहित होती हैं। जिस देश के निवासी शिक्षित नहीं होते, उस देश की स्तिथि उस भारत कि भांति होती है जिसकी नींव कमजोर होती है। जिस प्रकार कमजोर नींव वाला भवन टिकाऊ नहीं होता, उसी प्रकार ऐसा लोकतन्त्र जहां की जनता पूर्णरूपेण शिक्षित नहीं होती, सफल नहीं हो सकता।
वर्तमान समय में शिक्षा का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अशिक्षित व्यक्ति को ना तो कोई नौकरी मिल पाती है तथा ना ही वह किसी प्रकार का व्यवसाय शुरू कर पाता है। शिक्षा केअभाव में वह बेरोजगार हिरेह जाता है तथा जीवन भर निर्धनता का अभिशाप भोगता रहता है। अशिक्षित व्यक्ति स्वंय तो अभिशापों से ग्रस्त रहता है, साथ ही अपने संतान को भी उचित मार्ग - दर्शक नहीं से पाता। इसके कारण अशिक्षित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है। 


सरकार तथा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा प्रयास:-

साक्षर या शिक्षित व्यक्ति न केवल अपने अधिकार एवं कर्तव्यो के प्रति सजग रहती, बल्कि चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग सोच - समझकर करती है तथा उसके द्वारा उचित प्रतिनिधियों का चुनाव होता है, जिसकी नीतियों पर चलकर देश उन्नति की ओर अग्रसर होता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश माना जाता है, परन्तु यह अत्यन्त खेद का विषय है कि स्वाधीनता  प्राप्त कर लेने के इतने वर्षों मी एक - दो राज्यो को छोड़कर कहीं भी शत - प्रतिशत सक्षरता नहीं है। विडंबना तो यह है कि भारत के अनेक राज्यो में साक्षरता का प्रतिशत अत्यन्त निम्न है, जो भारतीय लोकतंत्र के नाम पर कलंक है।
        पिछले कुछ वर्षों से अनेक समाजसेवी संस्थाओं तथा सरकार का ध्यान इस समस्या कि और आकर्षित हुआ है तथा साक्षरता अभियान को नई दिशा प्राप्त हुई है। अनेक विद्यालयों में छात्रों को भी इस दिशा से प्रेरित किया गया है तथा विद्यालयों , महाविद्यालयों द्वारा अनेक कार्य प्रारम्भ किए गए है , जिनका उद्देश्य है - 'Each one teach one ' अर्थात प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित बनाना ।



प्रौढ शिक्षा:-

आजकल प्रौढ शिक्षा के साथ साथ ऐसे बच्चो को भी शिक्षित किया जा रहा है, जो नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ पाते। जिन्होंने निर्धनता अथवा साधनों के अभाव से पढ़ना छोड़ दिया है, उनके लिए सांध्यकालीन , रात्रिकालीन  विद्यालयों तथा शिक्षा केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। ऐसी व्यवस्था में अनेक शिक्षा संस्थाएं तथा सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है।
                       स्कूलों कॉलेजो और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी इस कार्य में संलग्न हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से भी इस प्रकार की कक्षाओं को प्रोत्साहन दिया का रहा है तथा विद्यालयों को ' साक्षरता अभियान ' सम्बन्धी निर्देश दिए जा रहे है। साथ ही प्रौढ शिक्षा निदेशालय द्वारा निरक्षर प्रौढो के लिए पाठयपुस्तकों का निर्माण भी किया गया है, को निशुल्क वितरित की जाती है।


साक्षरता अभियान :-

साक्षरता अभियान एक अत्यन्त पवित्र कार्य है, जिसमें प्रत्येक युवा को अपना योगदान देना चाहिए। प्रत्येक युवक - युवती को स्वेच्छा से इस कार्य के प्रति रुचि दिखानी चाहिए तथा अपने मित्रो को भी इस कार्य में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। प्रत्येक पढ़ें - लिखे युवक - युवतियों को उन अभागे बच्चो की दयनीय स्थिति पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए , जिन्हें गरीबी तथा अभावों के कारण या तो विद्यालयों में प्रवेश लेने का अवसर ही नहीं मिला और यदि मिला भी तो बीच में ही छूट गया। निर्धनता से अभिशप्त ऐसे बच्चो में भी जन्मजात प्रतिभा की कमी नहीं होती। हां ,उनकी प्रतिभा को पल्लवित तथा विकसित होने का अवसर ही नहीं मिलता। जिस प्रकार एक दीपक दूसरे को  रोशन कर देता है, वैसे ही यदि एक शिक्षित व्यक्ति केवल एक निरक्षर को पढ़ाने की जिम्मेदारी ले ले, तो भारत की निरक्षरता कुछ ही समय में दूर हो सकती हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम साक्षरता अभियान में हर संभव सहायता प्रदान करके भारतवर्ष से निरक्षरता का समूल नाश करने का बीड़ा उठाएं ओर इस कलंक को सदा के लिए मिटा दे।





Comments