भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण आंदोलन एवं घटनाएं
इसमें आप सभी को स्वतंत्रता से पहले सभी आन्दोलन एवं घटनाएं उनका वर्ष और सम्बन्धित विषय एवं व्यक्ति के बारे में बताया गया है ।
1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना - 1885 , ए. ओ. ह्युम ( बम्बई )
2. बंग - भंग आंदोलन ( स्वदेशी आंदोलन) - 1905 , बंगाल विभाजन के विरूद्ध ।
3. मुस्लिम लीग की स्थापना - 1906 , आगा खां एवं सलीम उल्ला ख़ां ( ढाका )
4. कांग्रेस का विभाजन - 1907 , नरम एवं गरम दल में विभाजित ( सूरत फुट )
5. होमरूल आंदोलन - 1916 , तिलक एवं ऐनी बेसेंट
6. लखनऊ पैक्त - 1916 , कांग्रेस तथा मुलायम लिए के बीच समझौता
7. मांटेग्यू घोषणा - 20 अगस्त 1917 , भारत मंत्री लॉर्ड मांटेग्यू की घोषणा
8. रौलेक्ट एक्ट - 19 मार्च 1919 , काला कानून , जिसके अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया जा सकता था ।
9. जलियांवाला बाग़ हत्याकांड - 13 अप्रैल 1919 , जेनरल डायर ( अमृतसर )
10. खिलाफत आंदोलन - 1919 , शौकत अली , मोहम्मद अली
https://www.edukaj.in/2020/08/what-is-global-warming-explain-results.html
11. हण्टर कमेटी की रिपोर्ट प्रकाशित - 28 मई 1920 , जलियांवाला बाग़ से संबंधित
12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन - दिसम्बर 1920 , असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पारित
13. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ - 1 अगस्त 1920 , महात्मा गांधी
14. चौरी - चौरा कांड - 5 फ़रवरी 1922 , गोरखपुर जिले ( उत्तर प्रदेश ) की इस घटना के बाद असहयोग आन्दोलन स्थापित
15. स्वराज पार्टी की स्थापना - 1 जनवरी 1923 , मोती लाल नेहरू एवं चित्तरंजन दास।
16. हिन्दुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन - अक्टूबर 1924 , शचींद्र सन्याल
17. साइमन कमीशन की नियुक्ति - 8 नवम्बर 1927 , जॉन साइमन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय आयोग का गठन
18. साइमन कमीशन का भारत आगमन - 3 फ़रवरी 1928 , भारत में लाला लाजपतराय के नेतृत्व में विरोध एवं उन पर लाठी प्रहार
19. नेहरू रिपोर्ट - अगस्त 1928 , प॰ मोतीलाल नेहरू अध्यक्ष
20. बारदौली सत्याग्रह - अक्टूबर 1928 , गुजरात के किसानों का लगान - वृद्धि के विरोध में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व में आन्दोलन
21. लाहौर सडयन्त्र केस - 8 अप्रैल 1929 , भारत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा ब्रिटिश असेम्बली में बम फेकना ।
22. कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन - दिसम्बर 1929 , पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव
23. स्वाधीनता दिवस की घोषणा - 2 जनवरी 1930 , 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा
24. नमक सत्याग्रह - 12 मार्च 1930 से 5 अप्रैल 1930 तक , महात्मा गांधी के द्वारा साबरमती आश्रम से डांडी जाकर नमक बनाकर ' नमक कानून ' का उललघंन करना
25. सविनय अवज्ञा आन्दोलन - 6 अप्रैल 1930 , सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरुआत
26. प्रथम गोलमेज सम्मेलन - 12 नवम्बर 1930 , प्रधानमंत्री मैकडोनाल्ड की अध्यक्षता में लंदन में आयोजित
27. गांधी - इरविन समझौता - 8 मार्च 1931 , महात्मा गांधी और वायसराय इरविन के मध्य सम्पन्न तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन स्थगित करने की घोषणा
28. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन - 7 सितम्बर 1931 , गांधीजी ने सम्मेलन में भाग लिया
29. कम्युनल अवार्ड ( सांप्रदायिक पंचाट ) - 16 अगस्त 1932 , मैकडोनाल्ड द्वारा पृथक प्रतिनिधित्व प्रदान करना
30. पूना पैक्ट - सितम्बर 1932 , गांधी जी और डॉ अम्बेडकर के बीच एक समझौता , जिसके सांप्रदायिक पंचाट में दलितों के लिए प्रांतीय व्यवस्थापिका सभाओं में प्रारम्भ में राज्यो 71 स्थान सुरक्षित किए गए थे , जो अब बढ़कर 148 कर दिए गए ।
31. तृतीय गोलमेज सम्मेलन - 17 नवम्बर 1932 , इसमें कांग्रेस ने भाग नहीं लिया
32. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन - मई 1934 , जयप्रकाश नारायण , मीनू मसानी और एस ॰ एम॰ जोशी
33. फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन - 1 मई 1939 , सुभाष चन्द्र बोस
34. मुक्ति दिवस - मुस्लिम लीग के द्वारा कांग्रेस मंत्री मंडलों के त्यागपत्र पर मनाया गया।
35. पाकिस्तान की मांग - 24 मार्च 1940 , मुस्लिम लीग के लाहौर अधिवेशन में
36. अगस्त प्रस्ताव - 8 अगस्त 1940 , वायसराय लिनलिथगो
37. क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव - मार्च 1942 , स्टीफर्ड क्रिप्स
38. भारत छोड़ो प्रस्ताव - 8 अगस्त 1942 , महात्मा गांधी
39. शिमला सम्मेलन - 25 जून 1945 , सभी राजनैतिक दलों का सम्मेलन
40. नौसेना का विद्रोह - 19 फ़रवरी 1946 , मुंबई
41. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा - 15 मार्च 1946 , भारत को स्वतंत्र करने मा आश्वासन
42. कैबिनेट मिशन मा आगमन - 25 मार्च 1946 , ब्रिटिश मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों - पैथिक लॉरेंस , सर स्टीफर्ड क्रिप्स , एवं ए॰ बी॰ एलेक्जैंडर का भारत आगमन , कैबिनेट मिशन योजना का प्रकाशन 16 मई 1946 को हुआ।
43. प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस - 16 अगस्त 1946 , मुस्लिम लीग द्वारा
44. अंतरिम सरकार की स्थापना - 2 सितम्बर 1946 , नेहरू प्रधानमंत्री बने
45.माउंटबेटन योजना - 3 जून 1947 , वायसराय माउंटबेटन ने भारत विभाजन की योजना रखी
46 . स्वतंत्रता की प्राप्ति - 15 अगस्त 1947 , भारत स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा
47. भारतीय गणतंत्र की स्थापना - 26 जनवरी 1950 , डॉ राजेंद्र प्रसाद प्रथम राष्ट्रपति
https://www.edukaj.in/2020/08/social-inequality-is-characteristic.html
Comments
Post a Comment
What subject should you further information and answer. Please tell me