समय का महत्व , Importance of time in Hindi

समय का महत्व समय जीवन है और समय को नष्ट करना जीवन को नष्ट करना है । एक आम कहावत है कि " जो समय को नष्ट करता है , समय उसे नष्ट कर देता है । " समय का सदुपयोग विकास की कुंजी जीवन नदी की धारा के समान है । जैसे नदी की धारा ऊंची - नीची भूमि को पार करती निरन्तर आगे बढ़ती रहती है उसी प्रकार जीवन की धारा भी सुख - दुख तथा सफलता - असफलता के अनेक संघर्षों को सहते - भोगते आगे बढ़ती रहती है । बहना जीवन है और ठहराव मृत्यु । जीवन का उद्देश्य निरन्तर आगे बढ़ते रहने में है - इसी में सुख है , आंनद है । लेकिन सुख - आंनद और आगे बढ़ने में जो वस्तु काम करती है , वह है समय । जो भोगते हुए समय को पकड़कर इसके साथ - साथ चल सकते हैं , वही तो जीवन में कामयाब होते है । वस्तुत: समय का सदुपयोग ही विकास की कुंजी है । अमूल्य धन अंग्रेजी में समय को ' धन ' कहा जाता है , पर समय ' धन ' से कहीं ज्यादा कीमती है , अमूल्य है । धन आज है , कल नष्ट हो गया , परसों फिर आ सकता है । लेकिन जो समय अतीत के गर्त में समा गया , लाख चेष्टा करने पर भी वह ल...