समय का महत्व , Importance of time in Hindi
समय का महत्व
समय जीवन है और समय को नष्ट करना जीवन को नष्ट करना है । एक आम कहावत है कि " जो समय को नष्ट करता है , समय उसे नष्ट कर देता है । "
समय का सदुपयोग विकास की कुंजी
जीवन नदी की धारा के समान है । जैसे नदी की धारा ऊंची - नीची भूमि को पार करती निरन्तर आगे बढ़ती रहती है उसी प्रकार जीवन की धारा भी सुख - दुख तथा सफलता - असफलता के अनेक संघर्षों को सहते - भोगते आगे बढ़ती रहती है । बहना जीवन है और ठहराव मृत्यु । जीवन का उद्देश्य निरन्तर आगे बढ़ते रहने में है - इसी में सुख है , आंनद है । लेकिन सुख - आंनद और आगे बढ़ने में जो वस्तु काम करती है , वह है समय । जो भोगते हुए समय को पकड़कर इसके साथ - साथ चल सकते हैं , वही तो जीवन में कामयाब होते है । वस्तुत: समय का सदुपयोग ही विकास की कुंजी है ।
अमूल्य धन
अंग्रेजी में समय को ' धन ' कहा जाता है , पर समय ' धन ' से कहीं ज्यादा कीमती है , अमूल्य है । धन आज है , कल नष्ट हो गया , परसों फिर आ सकता है । लेकिन जो समय अतीत के गर्त में समा गया , लाख चेष्टा करने पर भी वह लौटकर नहीं आ सकता। इसीलिए जितने भी संत - महात्मा हुए है , सभी के समय मूल्य को पहचानने का उपदेश दिया है । समय जीवन है और समय को नष्ट करना जीवन को नष्ट करना है । एक आम कहावत है कि " जो समय को नष्ट करता है , समय उसे नष्ट कर देता है । " न जाने कितने पुण्यो के प्रताप से हमें मनुष्य जीवन मिला है ; अगर हमने इसे नहीं पहचाना तो बाद में पछताना - ही - पछताना बाकी रह जाता है । इसीलिए समय को पहचान कर काम करना चाहिए । कुछ लोग अपना आलस्य और अकर्मण्यता छिपाने के लिए प्राय: कहते सुने जाते हैं कि - " साहब ! क्या करें ? समय ही नहीं मिलता । " और अगर ऐसे लोगो की दिनचर्या देखे तो पता लगेगा कि जनाब 9 - 10 बजे तक सोते ही रहते है । जो इतना समय सोने में नष्ट कर देंगे , उनके पास अच्छे और अधिक काम के लिए समय ही कहां रहेगा ? सोना , सैर - सपाटे करना , आदि जीवन के आवश्यक अंग हैं , पर इनकी सीमा होनी चाहिए ।
https://www.edukaj.in/2020/08/blog-post.html
समय गतिशील - किसी की प्रतीक्षा नहीं करता
फ्रैंकलिन ने कहा था , " अगर तुम्हे अपने जीवन से प्रेम है , तो समय को व्यर्थ मत गंवाओ क्योंकि जीवन इसी से बनता है । " गतिशील समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । " समय मानव के लिए ऐसा वरदान है कि जो इसका सदुपयोग करता है , उसके लिए यह खुशियों के तथा सफलता के ढेर लगा देता है और जो इसका दुरुपयोग करता है , उसे यह अवनति के ऐसे गहरे गर्त में फेंक देता है जहां से उभरना असंभव हो जाता है। संसार की बड़ी - से - बड़ी लड़ाइयों का भाग्य - निर्णय समय कर देता है । आज संसार में जिन व्यक्तियों को महान कहा जाता है , उनका जीवन - इतिहास इस बात का साक्षी है कि उनका एक एक पल गिना हुआ था । उनके प्रत्येक कार्य का समय तय था , क्योंकि वे जानते थे कि समय सदुपयोग ही सफलता की कुंजी है । हिंदी में एक कहावत है - " बीती ताहि बिसारि दे , आगे की सुध लेह " अर्थात् जो समय बीत गया , उसे भूलकर वर्तमान और भविष्य का ध्यान करो ।
हमारा कर्तव्य
हमारे देखते - देखते संसार के अन्य देश हमसे आगे और बहुत आगे निकल गए हैं । उनके यान चांद - सूरज की दूरियां नाप रहे हैं और हम अभी भी उनसे बहुत पीछे है । क्यों ? इस प्रश्न का एक ही उत्तर है कि उन्होंने समय को पहचाना है , उसकी कीमत को समझा है और दिन - रात मेहनत करके देश का निर्माण किया है । उन्हीं की तरह यदि हम समय कि कीमत को समझे तो प्राकृतिक संपदा से भरपूर अपने देश को अधिक समुन्नत और विकासशील प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । मानवीय जीवन में समय का अत्यन्त महत्व है।
Also read this article👇
https://www.edukaj.in/2020/07/blog-post_27.html
Comments
Post a Comment
What subject should you further information and answer. Please tell me