भारतीय किसान , भारतीय किसान की दशा ,भारतीय किसान: देश की रीढ़
भारतीय किसान
कृषक का स्वभाव एवं श्रम
भारत गांवों का देश है । भारत का ह्रदय गांवों में ही बसता है । गांवो में ही परिश्रम और सेवा के अवतार किसान बसते हैं, जो नगरवासियों के अन्नदाता ही नहीं सृष्टि के पालक हैं । भारतीय किसान ' कठोर परिश्रम ' , सरल ह्रदय , त्याग और तपस्वी जीवन , सादगी , जैसे गुणों का पर्याय है । कड़कड़ाती सर्दी , चिलचिलाती धूप , घनघोर वर्षा , हाड़ कपा देने वाली सर्दी में भी वह एक तपस्वी की भांति अपनी साधना में लीन रहता है । वह हर विपत्ति को चुपचाप सहन कर लेता है , अभावों में जीने की उसे आदत है , रूखा - सुखा खाकर वह अपना पेट भर लेता है , मोटा कपड़ा पहनकर वह अपना तन ढंक लेता है । अपने इस कठोर जीवन की वह न तो कभी किसी से शिकायत करता है तथा न ही स्वंय के लिए ऐश्वर्य एवं भोग - विलास की सामग्री की मांग । उसके जीवन का तो बस एक ही उद्देश्य है - मिट्टी से सेना उत्पन्न करना और अन्नपूर्णा की तरह दूसरो का पेट भरना ।
https://www.edukaj.in/2022/12/sustainable-human-development-issues.html
एक बार नारद ने भगवान विष्णु से पूछा , " हे प्रभु! अपका परम भक्त कौन है ? " विष्णु ने उत्तर दिया , " मेरा परम भक्त एक किसान है ।" नारद ने इस परम भक्त के दर्शन करने का निश्चय किया । विष्णु जी ने उनसे कहा कि उस परम भक्त के दर्शन करने जाते समय तुम्हे तेल से भरा एक पात्र अपने साथ ले जाना होगा । पर ध्यान रहे उस पात्र से एक बूंद तेल भी पृथ्वी पर नही गिरना चाहिए । नारद ने ऐसा ही किया । वे किसान के पास पहुंचे उन्होंने किसान की दिनचर्या को देखा । किसान ने प्रातः काल खेत पर काम करने के लिए जाते समय ' राम - राम ' शब्द का उच्चारण किया और एक बार वहां से आने के बाद । नारद को भगवान विष्णु की बात पर बहुत आश्चर्य हुआ , क्योंकि किसान तो पूजा - पाठ भी नही करता था । खैर वे अपना तेल से भरा पात्र लेकर विष्णु जी के पास लौट आए और तेल का पात्र उनके हाथ में देते हुए बोले , " भगवान ! आपकी आज्ञा के अनुसार मैने इस पात्र में से एक भी बूंद नीचे नही गिरने दी । आपके परम भक्त किसान के दर्शन भी मैने किए , पर उसने तो आपका नाम केवल दो बार ही लिया । आपके अनेक भक्त तो दिन रात स्मरण करते है , फिर यह किसान आपका परम भक्त कैसे हो गया ? " विष्णु बोले , " वत्स ! तुमने मार्ग में मेरा नाम कितनी बार लिया ? " " एक बार भी नही " नारद ने बताया " मेरा ध्यान तो तेल के पात्र पर लगा हुआ था ।" विष्णु जी ने समझाया , " तुमने शायद किसान के जीवन को नहीं देखा । वह दिन रात कितना परिश्रम करता है । इतनी व्यस्त दिनचर्या होने पर भी उसने मेरे नाम का दो बार स्मरण किया , इसीलिए वह मुझे सर्वाधिक प्रिय हैं ।"
भारतीय किसान की महानता का इससे बढ़कर क्या बखान किया जा सकता है । भारतीय किसान में हम विष्णु के दर्शन करते हैं । विष्णु भी संसार का पालन करते हैं और किसान भी । न उसमे सुख की लालसा है , न ऐश्वर्य की कामना । वह तो कर्मयोगी की तरह अपने कर्तव्य की पूर्ति में लगा रहता है ।
पिछड़ेपन के कारण
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमारे नगरों का तो मानचित्र ही बदल गया है , पर भारत के अधिकांश गांवों में आधुनिकता की लहर अभी नहीं आई है । इन गावों के किसान पहले भी फटेहाल थे और आज भी फटेहाल हैं । नगरों का वैभव उसे आकृष्ट नही करता , कृषि ही उसका सब कुछ है ।
भारतीय किसान अत्यंत सरल हृदय तो है ही , अपनी दुर्दर्शा के लिए किसी हद तक स्वंय भी जिम्मेदार है। बिश्वी सदी में आज भी वह भाग्यवादी है , अंधविश्वासों से घिरा है तथा परंपरावादी दृष्टिकोण का दामन थामे है । परिवार नियोजन के महत्व को वह नहीं मानता , अनेक सामाजिक एवं धार्मिक उत्सवों पर अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करके जीवन पर कर्ज़ के बोझ से दबा रहता है , अनेक प्रकार के झगड़ो में उलझने के कारण मुकदमेबाजी उसका पीछा नहीं छोड़ती । इन सभी कारणों से भारतीय किसान जीवन के अभावों से मुक्त नहीं हो पाया है ।
इसे भी पढ़ें
https://www.edukaj.in/2022/02/indian-farmer.html
सरकारी प्रयास
हर्ष का विषय है कि पिछले कुछ वर्षों से भारत सरकार तथा राज्य सरकारों ने किसान के जीवन - स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कई कदम उठाए हैं । गांवों में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया गया है । गांवों में खेती के नए उपकरण , बीज तथा उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है । खेती की नई - नई तकनीक सिखाई जा रही है , गांवो में सहकारी समितियों और बैंको के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण दिलवाकर कृषक को महाजन के चंगुल से छुड़ाया जा रहा है , किसान की फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीद रही है , खेती की उपज बढ़ाने के लिए अनेक उपाय भी किए गए है , जिनसे किसानों की दशा में सुधार आने लगा है।
फिर भी अभी बहुत कुछ करना शेष है , क्योंकि सरकारी सुविधाओं का लाभ केवल बड़े किसानों तक ही पहुंच पाया है । सरकार से आशा है कि वह छोटे तथा निर्धन कृषकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दशा में गंभीरता से प्रयास करें , क्योंकि किसान की समृद्धि में ही भारत की समृद्धि है।
Comments
Post a Comment
What subject should you further information and answer. Please tell me