ध्वनि (शोर) प्रदूषण क्या है? ध्वनि प्रदूषण के प्रभाव ।

ध्वनि (शोर) प्रदूषण के स्रोत एवं दैनिक जीवन में इसके प्रभावों का वर्णन कीजिये तथा इसकी रोकथाम अन्यथा नियंत्रण के उपाय बताइये। Describe the Sources of Noise Pollution and effects on daily life. Suggest the ways to control or check the Noise Pollution. ध्वनि (शोर) प्रदूषण के निम्नलिखित दो स्रोत हैं (1) प्राकृतिक स्रोत (Natural Sources)- इसके अंतर्गत बादलों की गड़गड़ाहट प्रमुख हैं। (2) मानव निर्मित स्रोत (Man Made Sources)- इस तरह का ध्वनि प्रदूषण प्राय: शहरों में अनेक वाहनों (ट्रक, मोटर, बस, स्कूटर, फायर इन्जन, रेलगाड़ी आदि) के हार्न, सायरन, कारखानों, टेलीविजन, रेडियो, ट्रांजिस्टर, लाउडस्पीकर एवं कुत्तों के भौंकने से उत्पन्न होता है। इस तरह का ध्वनि प्रदूषण प्रति 10 वर्षों में दो गुना होता जा रहा है। ध्वनि (शोर) प्रदूषण के प्रभाव (Effects of Noise Pollution)- हम अपने दैनिक जीवन में शोर प्रदूषण के प्रभावों का अनुभव करते हैं। जैसे-जैसे नगरों,महानगरों में शोर बढ़ता गया इस ओर वैज्ञानिकों ने अनेक अनुसंधान किये तथा अपने परिणाम प्रस्तुत किये। इन परिणामों से हमें ज्ञात होता है...