google-site-verification=V7DUfmptFdKQ7u3NX46Pf1mdZXw3czed11LESXXzpyo 6th Class geography Important Questions - Answers Skip to main content

Featured

What is the right in the Indian constitution? Or what is a fundamental right? भारतीय संविधान में अधिकार क्या है ? या मौलिक अधिकार क्या है ?

  भारतीय संविधान में अधिकार क्या है   ? या मौलिक अधिकार क्या है ?   दोस्तों आज के युग में हम सबको मालूम होना चाहिए की हमारे अधिकार क्या है , और उनका हम किन किन बातो के लिए उपयोग कर सकते है | जैसा की आप सब जानते है आज कल कितने फ्रॉड और लोगो पर अत्याचार होते है पर फिर भी लोग उनकी शिकायत दर्ज नही करवाते क्यूंकि उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी ही नहीं होती | आज हम अपने अधिकारों के बारे में जानेगे |   अधिकारों की संख्या आप जानते है की हमारा संविधान हमें छ: मौलिक आधार देता है , हम सबको इन अधिकारों का सही ज्ञान होना चाहिए , तो चलिए हम एक – एक करके अपने अधिकारों के बारे में जानते है |     https://www.edukaj.in/2023/02/what-is-earthquake.html 1.    समानता का अधिकार जैसा की नाम से ही पता चल रहा है समानता का अधिकार मतलब कानून की नजर में चाहे व्यक्ति किसी भी पद पर या उसका कोई भी दर्जा हो कानून की नजर में एक आम व्यक्ति और एक पदाधिकारी व्यक्ति की स्थिति समान होगी | इसे कानून का राज भी कहा जाता है जिसका अर्थ हे कोई भी व्यक्ति कानून से उपर नही है | सरकारी नौकरियों पर भी यही स

6th Class geography Important Questions - Answers

 


In this post, we will know the additional question and answer of NCERT class 6 geography lesson-1. At the end we will also look at Lesson-1 Practice Questions and Answers.


इस पोस्ट में हम NCERT कक्षा छ्ठी के भूगोल पाठ - 1 के अतिरिक्त प्रश्न उत्तर जानेंगे । अंत में हम पाठ -1 अभ्यास प्रश्न उत्तर भी देखेंगे । 



Extra Questions answer 

अतिरिक्त प्रश्न उत्तर 



1.  When is the full moon? Or what is called       a full moon night?

     पूर्णिमा कब होती है ? या पूर्णिमा की रात किसे कहते है ? 

     -Full moon i.e. full moon is seen only         once in a month. The night with full moon is called Poornima.

   -पूरे चांद यानि पूर्ण चंद्र को महीने में एक बार ही देखा जाता है । पूर्ण चांद वाली रात को ही पूर्णिमा कहा जाता है।




2. What is a celestial body called?

     खंगोलीय पिंड किसे कहते है ?


   - The Sun, Moon and other objects that shine in the sky during the night are called celestial bodies.

   -आसमान में चमकने वाले सूर्य , चंद्रमा तथा रात के समय चमकने वाली अन्य वस्तुएं खगोलीय पिंड कहलाती हैं।




3  what is star?

   तारा किसे कहते है?


  - Some celestial bodies are hot and hot. These are made of gases, these celestial bodies are called stars. The sun is also a star.

   - कुछ खंगोलीय पिंड गर्म आकार तथा गर्म होते है । यह गैसों से बने होते है इन खंगोलीय पिंडो को तारा कहते है। सूरज भी एक तारा है ।




4. What is constellation? Or who is called Arsa Major or Big Bear?

 नक्षत्रमंडल क्या है ? या अर्सा मेजर या बिग बीयर किसे कहते है ?



  - Looking at the sky at night, you will see the shape made by the stars, it is called constellation. Arsa Major or Big Bear is one such constellation. The most easily recognizable constellation is the Small Bear.

  - रात में आसमान की तरफ देखते हुए तारो द्वारा बनाई गई आकृति देखते होगे इसे ही नक्षत्रमंडल कहा जाता है । अर्सा मेजर या बिग बीयर इसी तरह का नक्षत्रमंडल है। बहुत ही आसानी से पहचान में आने वाला नक्षत्रमंडल है स्मॉल बीयर ।



https://www.edukaj.in/2022/05/the-best-use-of-leisure.html




5. What is the pole star called?

   ध्रुव तारा किसे कहते है ?


  - In earlier times people used to take the help of stars to find out the direction during the night. The north star shows the north direction, it is called the pole star. It is always in the same place in the sky.

 - पहले समय में लोग रात के समय दिशा का पता लगाने के लिए तारो की सहायता लेते थे । उत्तरी तारा उत्तर दिशा को दर्शाता है इसे ही ध्रुव तारा कहा जाता है । यह आसमान में हमेशा एक ही जगह पर होता है ।




6.  How can we recognize the pole star?

    ध्रुव तारे को हम कैसे पहचान सकते है ?


  - With the help of the Saptarishi, we can identify the position of the pole star. Saptarishi Small Bear is called, it is a group of seven stars. An imaginary line is drawn by joining the indicator stars of the Saptarishi Mandal and if it is extended forward, it shows the pole star.

  - सप्तऋषि की सहायता से हम ध्रुव तारे की स्थिति पहचान सकते है । सप्तऋषि स्मॉल बीयर को कहा जाता है यह सात तारों का समूह होता है । सप्तऋषि मंडल के संकेतक तारों को आपस में मिलाकर एक काल्पनिक लाइन खींची जाती है और इसे आगे की ओर बढ़ाया जाए तो यह ध्रुव तारे को दर्शाता है ।




7.  What is a planet called?

    ग्रह किसे कहते है ?


  - Some celestial bodies do not have their own light and heat. He shines only with the light of the stars. Such bodies are called planets. Earth is also a planet.

  - कुछ खंगोलिय पिंडो में अपना प्रकाश और ऊष्मा नही होती है । वह तारो के प्रकाश से ही चमकते है । ऐसे पिंड ग्रह कहलाते है । पृथ्वी भी एक ग्रह है ।




8 . What is a meteorite called?

    उल्कापिंड किसे कहते है ?


  - A small piece of stone that revolves around the Sun is called a meteorite.

   - सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाने वाले पत्थरो के छोटे टुकड़े को उल्कापिंड कहते है ।




9. What is the solar system called?

    सौर मंडल किसे कहते है ? 



  - In the stories of ancient times, 'Sol' is called the Sun God. The word 'Saur' means belonging to the Sun. That is why the family of the Sun is called the Solar System.

  - प्राचीन काल की कहानियों में ' सोल ' सूर्य देवता को कहा जाता है । ' सौर ' शब्द का अर्थ है , सूर्य से संबंधित । इसीलिए सूर्य के परिवार को सौर मंडल कहा जाता है ।



10. What is Solar System?

     सौर मंडल क्या है ? 


  - The Sun, eight planets, satellites and some other celestial bodies, meteorites together make up the Solar System. It is also called the solar family, of which the Sun is the main.

  - सूर्य आठ ग्रह , उपग्रह तथा कुछ अन्य खगोलीय पिंड उल्कापिंड मिलकर सौर मंडल का निर्माण करते है । उसे सौर परिवार भी कहा जाता है , जिसका मुख्य सूर्य है ।


  - There are eight planets in our solar system. The Sun is located in the middle of the Solar System. The position of the planet from the Sun is as follows -

Mercury 

Venus

Earth

Mars

Jupiter

saturn

Uranus

Neptune

  - हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह हैं। सूर्य सौर मंडल के बीच में स्थित है । सूर्य से  ग्रह की स्थिति कुछ इस प्रकार है - 

बुध 

शुक्र

पृथ्वी 

मंगल

बृहस्पति 

शनि

यूरेनस

नेपच्यून






11.  Tell me some interesting facts about the sun?

      सूर्य के बारे में कुछ रोचक तत्व बताओ ?


   - The Sun is located at the center of the Solar System. It is very large and is made up of hot gases. Its pulling force keeps it tied to the solar system. The Sun is about 150 million kilometers away from the Earth.

  - सूर्य सौरमंडल के केंद्र में स्थित है । यह बहुत बड़ा है व गर्म गैसों से बना है । इसका खिचांव बल इसे सौरमंडल से बांधे रखता है । सूर्य पृथ्वी से लगभग 15 करोड़ किलोमीटर दूर है ।




12. What is the class called? 

      कक्षा किसे कहते है ? 


   - All the eight planets of the solar system revolve around the Sun at a given time. These paths are spread in an ellipse, this is called an orbit.

   - सौरमंडल के सभी आठ ग्रह एक निश्चित समय पर सूर्य का चक्कर लगाते है । ये रास्ते दीर्घवृताकार में फैले हुए है ये कक्षा कहलाता है ।




13.  Is Pluto also a planet? What are dwarf planets called?

क्या प्लूटो भी एक ग्रह है ? बौने ग्रह किसे कहा जाता है ? 


  - Till now Pluto was also considered a planet. But the International Astronomical Organization decided in its meeting that other celestial bodies discovered some time ago and Pluto can be called "dwarf planets".

   - अभी तक प्लूटो भी ग्रह माना जाता था । लेकिन अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संगठन ने अपनी बैठक में निर्णय लिया की कुछ समय पहले ढूंढे गए अन्य खगोलीय पिंड तथा प्लूटो " बौने ग्रह " कहे जा सकते है । 




14. Some interesting facts of Earth?

     पृथ्वी के कुछ रोचक तथ्य ?



 - Earth is the third planet after the Sun. It is the fifth largest planet in size. It is slightly flattened near the poles, so it is also called Earth-Abh. Bhu-abha means the same size as the earth.

 - सूर्य के हिसाब से पृथ्वी तीसरा ग्रह है । साइज में यह पांचवा सबसे बड़ा ग्रह है । यह ध्रुवों के पास से थोड़ी चपटी है इसलिए इसे भू - आभ भी कहा जाता है । भू - आभ का अर्थ है पृथ्वी के समान आकार । 


  - Air and water are available on earth, which is essential for our life. For these reasons, Earth is the most amazing planet in the solar system.

  - पृथ्वी पर वायु और पानी उपलब्ध है , जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है । इन्ही कारणों से पृथ्वी सौरमंडल का सबसे अद्भुत ग्रह है ।


  - The earth appears blue when viewed from space, because two-thirds of the earth is in water, hence it is also called the blue planet.

   - अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी नीले रंग का दिखाई देता है , क्योंकि पृथ्वी का दो तिहाई हिस्सा पानी में है इसीलिए इसे नीला ग्रह भी कहा जाता है ।





15. How long does it take for sunlight to reach the earth?

सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पंहुचने में कितना समय लगता है ?


  - The speed of light is about 300,000 km/s. Despite this, it takes about 8 minutes for sunlight to reach the Earth.

  - प्रकाश की गति लगभग 3,00,000 किमी/प्रति सेकेंड है । इसके बावजूद भी सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पंहुचने मे लगभग 8 मिनट का समय लगता है।




16. Interesting facts about moon? 

    चंद्रमा के रोचक तथ्य?


  - Earth has only one moon, one planet. It is about 3,84,000 km away from us. The Moon completes one revolution around the Earth in about 27 days. Moon is neither air nor water. There are mountains, plains, and pits on its surface.

   - पृथ्वी के पास केवल चंद्रमा एक ग्रह है । यह हमसे लगभग 3,84,000 किलोमीटर दूर हैं। चंद्रमा पृथ्वी एक चक्कर लगभग 27 दिन के पूरा करता हैं। चंद्रमा न वायु है और न ही पानी । इसकी सतह पर पर्वत ,  मैदान , व गड्ढे हैं।



https://www.edukaj.in/2022/06/important-facts-about-computer.html




17.  Who first stepped on the surface of the Moon?

  सबसे पहले चंद्रमा की सतह पर कदम किसने रखा था ?


  - On July 21, 1969, Neil Armstrong first stepped on the Moon.

   - 21 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग ने सबसे पहले चंद्रमा पर कदम रखा था । 



18 . What are satellites?

      उपग्रह क्या हैं?


  - A satellite is a celestial body, which revolves around the planets in the same way as the planets revolve around the Sun.

   - उपग्रह एक खगोलीय पिंड है , जो ग्रहों के चारो ओर उसी प्रकार चक्कर लगाता है , जिस तरह ग्रह सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाता है ।




19.  What is a man-made satellite?

     मानव निर्मित - उपग्रह क्या है ?



  - Man-made satellite is an artificial body made by scientists. It is used to get information about the universe. It is sent into space by rocket.

  - मानव निर्मित - उपग्रह एक कृत्रिम पिंड है जिसे वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया है । इसका इस्तेमाल ब्रह्मांड के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है । इसे रॉकेट के द्वारा अंतरिक्ष में भेजा जाता है ।




20. What are asteroids called?

     क्षुद्र ग्रह किसे कहते हैं ?



  - In addition to stars, planets and satellites, small bodies also revolve around the Sun. These bodies are called asteroids.

   - तारों, ग्रहों और उपग्रहों के अतिरिक्त , छोटे - छोटे पिंड भी सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाते है । इन्ही पिंडों को क्षुद्र ग्रह कहते है ।








21. Which is the closest planet to the Sun?

      सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह कौन से है ?


  - The planets very close to the Sun are Mercury, Venus, Earth, Mars. It is made of rocks. They are also called inner planets.

  - सूर्य के बहुत नजदीक ग्रह बुध , शुक्र , पृथ्वी , मंगल है । यह चट्टानों से बने है । इन्हे आंतरिक ग्रह भी कहा जाता है ।




22. Which is the farthest planet from the Sun?

     सूर्य से दूर ग्रह कौन से है ?



  - The farthest planets from the Sun are Jupiter, Saturn, Uranus and Neptune. It is of very large size. It is made up of gases and liquids. They are also called outer planets.

  - सूर्य से बहुत दूर ग्रह बृहस्पति, शनि , यूरेनस तथा नेपच्यून है । यह बहुत बड़े आकार के होते है । यह गैस तथा तरल पदार्थों से बने होते है । इन्हे बाह्म ग्रह भी कहा जाता है ।



23. How long does the planet Mercury take to make one revolution around the Sun? 

बुध ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?



   - The planet Mercury completes one revolution around the Sun in 88 days. and rotates on its axis in 59 days.

   - बुध ग्रह सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 88 दिन में पूरा करता है । और अपने अक्ष पर 59 दिन में घूमता है ।


 


24 . How long does the planet Venus take to make one revolution around the Sun?

  शुक्र ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?


   - The planet Venus completes one revolution around the Sun in 255 days. It rotates on its axis in 243 days.

   - शुक्र ग्रह सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 255 दिन में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 243 दिन में घूमता है ।




25 . How long does the planet Earth take to make one revolution around the Sun?

  पृथ्वी ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?


   - The planet Earth completes one revolution around the Sun in 365 days. It rotates on its axis in 1 day.

   - पृथ्वी ग्रह सूर्य के चारो ओर एक चक्कर 365 दिन में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 1 दिन में घूमता है ।




26. How long does the Moon take to make one revolution around the Sun?

 चंद्रमा  ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?



  - The Moon completes one revolution around the Sun in 687 days. It rotates on its axis in 1 day.

   - चंद्रमा सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 687 दिन में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 1 दिन में घूमता है । 




27 . How long does Jupiter take to make one revolution around the Sun?

बृहस्पति  ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?



     - Jupiter completes one revolution around the Sun in 11 years, 11 months in about 12 years. It rotates on its axis in 9 hours 56 minutes. Moon number 16.

    - बृहस्पति सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 11 साल , 11 महीने लगभग 12 साल में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 9 घंटे , 56 मिनट में घूमता है । चंद्रमा की संख्या 16 ।




https://www.edukaj.in/2022/06/1857.html




28. How long does the planet Saturn take to make one revolution around the Sun?

शनि ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?



    - Saturn completes one revolution around the Sun in 29 years, 5 months. It rotates on its axis for 10 hours 40 minutes. The number of moons is more than 30.

    - शनि सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 29 साल , 5 महीने में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 10 घंटे 40 मिनट के घूमता है । चंद्रमा की संख्या 30 से अधिक ।




29.  How long does the planet Uranus take to revolve around the Sun?

यूरेनस ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?



   - Uranus completes one revolution around the Sun in 84 years. It rotates on its axis for 17 hours 14 minutes. The number of moons is about 17.

    - यूरेनस सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 84 साल में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 17 घंटे 14 मिनट के घूमता है । चंद्रमा की संख्या लगभग  17 ।




30. How long does the planet Neptune take to make one revolution around the Sun?

 नेपच्यून ग्रह सूर्य के चारो ओर कितनी देर में एक चक्कर लगाता है ?


    - Neptune completes one revolution around the Sun in 164 years. It rotates on its axis for 16 hours 7 minutes. The number of moons is about 8.

   - नेपच्यून सूर्य के चारो ओर एक परिक्रमण 164 साल में पूरा करता है । अपने अक्ष पर 16 घंटे 7 मिनट के घूमता है । चंद्रमा की संख्या लगभग  8 ।







Exercise Questions Answer 

अभ्यास पश्न उत्तर 



1. Answer the following questions briefly.

1.निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए ।



(A). What is the difference between planets and stars?

(क). ग्रह और तारो में क्या अंतर है ? 


The planet

 1 Planets do not have their own light and heat.

2 planets are smaller than stars.

ग्रह 

 1 ग्रहों में अपना प्रकाश एवम् ऊष्मा नही होती ।

2 ग्रह तारो की अपेक्षा छोटा होता है ।


Star 

1 The stars have their own light and heat.

2 The star is bigger than the planet.

तारा 

1 तारो के पास अपना प्रकाश व ऊष्मा होती है।

2  तारा ग्रह की अपेक्षा बड़ा होता है ।




https://www.edukaj.in/2022/06/1857_7.html




(B) What do you understand by solar system?

(ख). सौरमंडल से आप क्या समझते है ?


  - In the stories of ancient times, 'Sol' is called the Sun God. The word 'Saur' means belonging to the Sun. That is why the family of the Sun is called the Solar System. The Sun, eight planets, satellites and some other  celestial bodies, meteorites together make up the Solar System. It is also called the solar family, of which the Sun is the main.

   - प्राचीन काल की कहानियों में ' सोल ' सूर्य देवता को कहा जाता है । ' सौर ' शब्द का अर्थ है , सूर्य से संबंधित । इसीलिए सूर्य के परिवार को सौर मंडल कहा जाता है । सूर्य आठ ग्रह , उपग्रह तथा कुछ अन्य खगोलीय पिंड उल्कापिंड मिलकर सौर मंडल का निर्माण करते है । उसे सौर परिवार भी कहा जाता है , जिसका मुख्य सूर्य है ।





(C) Write the names of all the planets according to their distance from the Sun.

(ग). सूर्य से उनकी दूरी के अनुसार सभी ग्रहों के नाम लिखे ?



  - There are eight planets in our solar system. The Sun is located in the middle of the Solar System. The position of the planet from the Sun is as follows -

Mercury

Venus

Earth

Mars

Jupiter

saturn

Uranus

Neptune

   - हमारे सौर मंडल में आठ ग्रह हैं। सूर्य सौर मंडल के बीच में स्थित है । सूर्य से  ग्रह की स्थिति कुछ इस प्रकार है - 

बुध 

शुक्र

पृथ्वी 

मंगल

बृहस्पति 

शनि

यूरेनस

नेपच्यून




(D) Why is the Earth called a wonderful planet?

(घ). पृथ्वी को अद्भुत ग्रह क्यों कहा जाता है ?


  - Earth is the third planet after the Sun. It is the fifth largest planet in size. Air and water are available on earth, which is essential for our life. For these reasons, Earth is the most amazing planet in the solar system.

   - सूर्य के हिसाब से पृथ्वी तीसरा ग्रह है । साइज में यह पांचवा सबसे बड़ा ग्रह है । पृथ्वी पर वायु और पानी उपलब्ध है , जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है । इन्ही कारणों से पृथ्वी सौरमंडल का सबसे अद्भुत ग्रह है ।




(E) Why do we always see the same side of the Moon?

(ङ). हम हमेशा चंद्रमा के एक ही भाग को क्यों देख पाते है ?


  - The Moon completes its orbit around the Earth in about 27 days. It also rotates on its axis in the same amount of time. For this reason, we can see only one side of the Moon.

   - चंद्रमा लगभग 27 दिन में पृथ्वी का चक्कर पूरा करता है  । यह अपने अक्ष पर भी इतने ही समय में घूमता है । इसी वजह से हम चंद्रमा के एक ही भाग को देख पाते है ।




(F) What is the universe?

(च). ब्रह्मांड क्या है ?



  - A system of millions of stars, clouds and gases is called a galaxy. Millions of such galaxies together form the universe.

  - करोड़ों तारो , बादलों तथा गैसों की एक प्रणाली आकाशगंगा कहलाती है । इस प्रकार की लाखो आकाशगंगाएं मिलकर ब्रह्मांड का निर्माण करती हैं। 






2. Mark (✓) the correct answer.

2. सही उत्तर चिन्हित (✓) कीजिए ।



(A) Which planet is known as the twin planet of Earth?

(क).  किस ग्रह को पृथ्वी के जुंडवा ग्रह के नाम से जाना जाता है ?


(i) Jupiter

(ii) Venus (✓)

(iii) Saturn

(i)  बृहस्पति 

(ii)  शुक्र  (✓)

(iii) शनि



(B) Which is the third closest planet to the Sun?

(ख). सूर्य से तीसरा सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ?


(i) Venus

(ii) Earth (✓)

(iii) Mercury

(i) शुक्र

(ii) पृथ्वी (✓)

(iii) बुध




(C) In what type of path do all the planets revolve around the Sun?

(ग). सभी ग्रह सूर्य के चारो ओर किस प्रकार के पथ पर चक्कर लगाते है ?


(i). on a circular path

(ii). on a rectangular path

(iii). on the elliptical path (✓)

(i). वृतीय पथ पर 

(ii). आयताकार पथ पर 

(iii). दीर्घवृत्ताकार पथ पर (✓)




(D) Which direction is known from the pole star?

(घ). ध्रुवतारे से किस दिशा का ज्ञान होता है ?


(i). south

(ii). Answer (✓)

(iii). East

(i). दक्षिण

(ii). उत्तर (✓)

(iii). पूर्व




(E) Between which orbits are asteroids found?

(ड़). क्षुद्र ग्रह किन कक्षाओं के बीच पाए जाते है ?


(i). Saturn and Jupiter

(ii). Mars and Jupiter (✓)

(iii). earth and mars

(i). शनि एवम् बृहस्पति 

(ii). मंगल एवम् बृहस्पति (✓) 

(iii). पृथ्वी एवम् मंगल




3. Fill in the blank.

3. खाली स्थान भरे ।



(i). A group of stars that form different patterns is called a constellation.

(i). तारो का एक समूह जो विभिन्न प्रतिरूपो का निर्माण करता है , उसे तारामंडल कहते है ।





https://www.edukaj.in/2022/06/blog-post.html





(ii). A very large system of stars is called a galaxy.

(ii). तारों की एक बहुत बड़ी प्रणाली को आकाशगंगा कहा जाता है ।




(iii). The Moon is closest to the Earth.

(iii). चंद्रमा पृथ्वी के सबसे करीब हैं।




(iv) Earth is the third closest planet to the Sun.

(iv) पृथ्वी सूर्य से तीसरा सबसे नजदीक ग्रह है ।




(v). Planets do not have their own heat and light.

(v). ग्रहों के पास अपनी ऊष्मा तथा प्रकाश नही होती है । 




Comments