वनों की कमी तथा वनोन्मूलन के कारण बताइये।, वनों की कमी पर निबंध

वनों की कमी तथा वनोन्मूलन के कारण बताइये। वनोन्मूलन रोकने के लिए उपाय बताइये। Explain causes of deforestation. Give measures to check deforestation. -वन प्राकृतिक संसाधन है तथा एक ऐसी संपदा है, जिसका उपयोग मानव आदिकाल से करता आया है और आज भी कर रहा है, किंतु आज के तकनीकी व वैज्ञानिक युग में बढ़ती जनसंख्या के दबाव और मानव की स्वार्थपरता ने इस प्राकृतिक संपदा के पर्यावरणीय महत्व को नहीं समझा तथा उसके उन्मूलन में ही प्रवृत्त हो गया। यह प्राकृतिक कारण और वन की आग भी इन्हें नष्ट करती है, परंतु यह उतनी हानिप्रद नहीं है, जितना कि मानव द्वारा वनों का विनाश है। वन विनाश के कारण-वनोन्मूलन अथवा वन विनाश के मुख्य कारणों को निम्न प्रकार समझाया जा सकता है (1) कृषि के लिये वन विनाश (Causes of Deforestation) - आज हमें विश्व में जो कृषि क्षेत्र दिखाई देता है, उसमें से अधिकांश वनों के नष्ट व साफ करके प्राप्त किया गया है। यह मानव के लिये आवश्यक भी था, क्योंकि कृषि क्षेत्रों से प्राप्त अन्न-रूपी भोजन मनुष्य की प्राथमिक आवश्यकता है, परंतु जब जनसंख्या में निरंतर वृद्धि होने से जनसंख्या विस्फोट ह...