जटिल आत्मनिर्भरता के विशेष संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन के लिए नव उदावादी सिद्धांत का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
जटिल आत्मनिर्भरता के विशेष संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन के लिए नव उदावादी सिद्धांत का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए। Complicated International relations with special reference to self-sufficiency for the neo-liberal doctrine critically examine the study. अथवा अंतराष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन केवल उदारवादी उपागम का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए। A liberal approach to the study of international relations उदारवाद की जड़ें मुख्य रूप से 18वीं शताब्दी के प्रबुद्धवाद और 19वीं शताब्दी के राजनीतिक एवं आर्थिक उदारवाद में मिलती हैं। नव-उदारवाद, यथार्थवाद का परिष्कृत रूप है, जिसे परिष्कृत किया अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन नें। बीसवीं शताब्दी के यथार्थवादियों ने उदारवाद को आदर्शवाद का नाम दिया। उनका इस बात पर बल था, कि जहां यथार्थवाद ने विश्व का अध्ययन उस रूप में किया जैसा कि वह था तथा जैसा कि वह अब है। वहीं उदारवादियों ने कहा कि विश्व शांति के असाध्य उद्देश्य की प्राप्ति नैतिकता, अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के द्वारा हो सकती है। यथार्थवादियों ने उदारवादियों को "स्व...